• Fri. Dec 5th, 2025

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने के बाहर साथी प्रदर्शन और नारेबाजी

मुरादाबाद 30 सितंबर 2025 : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में सोमवार शाम बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कटघर थाने पर प्रदर्शन किया। परिजनों को आरोप है कि हत्या के पीछे मृतक के दोस्त का हाथ है। परिजनों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।

पुलिस ने जांच के लिए लगाई चार टीमें
पुलिस ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के बलदेव पुरी में सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे सूरज नगर पीतल बस्ती निवासी शोभित (26) के सिर में पिस्टल से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा घटना से संबंधित साक्ष्य इकठ्ठा किए गए। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया है कि क्षेत्र निवासी‘अक्कू’ द्वारा दुस्साहसी घटना को अंज़ाम दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस की अलग-अलग चार टीम जुटी हुई हैं।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में दर्ज़ मुकदमे और तफ्तीश के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या की ख़बर से बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हुजूम पुलिस थाने के बाहर इकठ्ठा हो गया। साथी कार्यकर्ता की हत्या से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह भी थाने पर पहुंच गए तथा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाते हुए शांत होने की अपील की ओर आगे कहा कि घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *