लुधियाना 29 सितंबर 2025 : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत के चलते 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली के सप्लाई प्रभावित रहेगी उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर 11 के.वी फीडर दाना मंडी, 11 के.वी फीडर नेहरू नगर,11 के.वी फीडर सब्जी मंडी, 11 के.वी फीडर क्राउन को बंद रखने सहित 11 के.वी फीडर चांद सिनेमा की सप्लाई 1 घंटे तक के लिए बंद रखी जाएगी जिसके कारण संबंधित इलाके प्रभावित रहेंगे उन्होंने इलाका निवासियों से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की है।
