• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में NRI महिला ह’त्या मामला, वारदात से पहले का वीडियो सामने आया

लुधियाना 28 सितंबर 2025पंजाब में 71 वर्षीय एनआरआई महिला रुपिंदर कौर की हत्या का मामला धीरे-धीरे सुलझ रहा है। पुलिस ने किला रायपुर कोर्ट के टाइपिस्ट सुखजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या के बाद रुपिंदर का शव घर में जलाया और हड्डियां नाले में फेंकी थीं। लेकिन इस संगीन साजिश के मास्टरमाइंड और रुपिंदर के 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रुपिंदर कौर वीडियो कॉल पर चरणजीत से बात कर रही हैं और रोते हुए कह रही हैं – “मुझे पता चल गया है कि तुम्हारा भारत और इंग्लैंड में कई महिलाओं से संबंध है। तुमने मुझे सिर्फ पैसे के लिए फंसाया है।”

यह वीडियो हत्यारे सुखजीत ने ही रिकॉर्ड किया था। 12 जुलाई को इसी के बाद रुपिंदर की हत्या कर दी गई। अमेरिका में रहने वाली रुपिंदर की बहन कमलजीत ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है। कमलजीत ने कई बड़े राज खोले। उन्होंने बताया कि चरणजीत की भी दो शादियां हो चुकी हैं। 24 जुलाई को जब वह अमेरिका में उनके घर आया था, तो धमकी देते हुए कहा था कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं से जुड़ा है और केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा था।

कमलजीत ने यह भी बताया कि रुपिंदर ने लुधियाना के एक होम्योपैथिक डॉक्टर राणो को अपनी हत्या का अंदेशा जताया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई और अहम खुलासे किए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही इस हत्या के पीछे के सारे राज उजागर होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *