पंजाब 28 सितंबर 2025 : जालंधर में ED के दफ्तर में बयान दर्ज करवा कर निकले एक गवाह पर रास्ते में हमला करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बठिंडा के रियल एस्टेट कारोबारी गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और उन्हें निशाना बनाया, जिससे वह घायल हो गए।
गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को जब वह जालंधर में ईडी दफ्तर से बाहर आए, तो उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल मिली थी। कॉल करने वाले ने कहा कि यदि उन्होंने बलजिंदर सिंह के खिलाफ बयान दिया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस घटना के बाद जब वह मलेरकोटला रोड की ओर बढ़ रहे थे, तो डेहलों चौक पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली।
हमलावरों ने पहले उनकी कार को तोड़ा और फिर उन्हें बाहर निकालकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने फोन पर उन्हें बलजिंदर सिंह से बात कराई, जिसने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। इनकार करने पर उनके चेहरे और सिर पर पिस्तौल के बट से वार किए गए। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने हवा में दो गोलियां भी चलाईं और 30 हजार रुपये नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए।
गुरमीत सिंह ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बलजिंदर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
