• Fri. Dec 5th, 2025

भीषण आग: बहादुरगढ़ की दुकान में बड़ा हादसा, छत पर सो रहे मालिक ने जान बचाई

बहादुरगढ़ 28 सितंबर 2025:  बहादुरगढ़ के मेन बाजार में स्थित एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि छत पर सो रहे दुकान मालिक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।


फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।


आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम का सहयोग किया और आग बुझाने में मदद की। लोगों का कहना है कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

दुकान मालिक ने बताया कि वह छत पर सो रहा था और आग लगने की आवाज सुनकर कूदकर नीचे उतरा। उसने कहा कि आग से उसका काफी नुकसान हुआ है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसकी जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *