27 सितंबर 2025: हरिवंशपुर कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षण कार्य के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाहरी व्यक्तियों ने शिक्षिका सुधा देवी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि विद्यालय का रजिस्टर फाड़ा और जान से मारने की धमकी भी दी।
शिक्षिका से मारपीट का आरोप
पीड़ित शिक्षिका सुधा देवी, जो अयोध्या जिले के लवकुश नगर नया घाट की निवासी हैं, ने बताया कि यह हमला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र से जुड़ी आपसी रंजिश के चलते हुआ। लक्ष्मी पत्नी रामनारायण और दीनानाथ नामक व्यक्ति विद्यालय में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और फिर उन पर हमला कर दिया।
विद्यालय में हंगामा, रजिस्टर फाड़ा
हमलावरों ने विद्यालय का रजिस्टर फाड़ दिया, जिससे शैक्षिक कार्य भी प्रभावित हुआ। घटना के समय अन्य शिक्षक और छात्र भी विद्यालय में मौजूद थे, जिससे वातावरण भयभीत हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की लिखित शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
होगी सख्त कार्रवाई
प्राथमिक जांच में मामला पूर्व विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। थाना पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
