• Fri. Dec 5th, 2025

“Army कैंप पर होना था हमला…” जीदा ब्लास्ट केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

बठिंडा 26 सितंबर 2025 जीदा ब्लास्ट मामले में पुलिस रिमांड के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार आरोपी गुरप्रीत कठुआ स्थित आर्मी कैंप पर हमला करने की फिराक में था। इसके लिए उसने जम्मू जाने की बस टिकट भी बुक कर रखी थी।

जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत जम्मू-कश्मीर में तैनात आर्मी से गहरी नफरत करता था और उसका मानना था कि सेना कश्मीरी लोगों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पता चला कि टिकट बुक करने से एक दिन पहले ही वह जम्मू जाने वाला था, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण नहीं जा पाया। इसके बाद उसने अगले दिन की टिकट बुक करवाई थी।

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस खुलकर कुछ नहीं कह रही है क्योंकि जांच एजेंसी एनआईए भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। आरोपी को दोबारा बठिंडा पुलिस के 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि गुरप्रीत किसी संगठन या व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था या फिर सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो से प्रभावित होकर यह कदम उठाने की सोच रहा था। गुरप्रीत की ओर से बताई जा रही कहानी को सबूतों के साथ जोड़ना फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और जांच एजेंसियां इस दिशा में लगातार काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *