• Fri. Dec 5th, 2025

लक्ष्मण हाकें की ‘ढाल’ कार्यकर्ता पर हमला, 40 लोगों ने की मारहाण, गंभीर रूप से घायल

बीड 24 सितंबर 2025 : आरक्षण विवाद के बीच मराठवाड़ा में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीड जिले के माजलगाव तालुका में एक चौंकाने वाली घटना घटी। ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके के बेहद भरोसेमंद सहकारी पवन करवर पर मंगलवार रात को सावरगांव क्षेत्र में प्राणघातक हमला किया गया। इस हमले में पवन करवर गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि उनके तीन साथी भी हल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, पवन करवर और उनके साथी मंगलवार रात साढ़े नौ बजे सावरगांव के पास एक ढाबे पर भोजन कर रहे थे। तभी अचानक 40-50 अज्ञात युवकों ने हाथ में डंडे, काठियाँ और लाठियाँ लेकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन करवर को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिन्हें तुरंत माजलगाव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके तीन साथियों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। इस हमले से माजलगाव में भय और तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्ष्मण हाके ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके भरोसेमंद कार्यकर्ता पर जातीयतावादी हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *