• Fri. Dec 5th, 2025

स्कूल लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक, 2 महीने बाद होने वाली थी शादी

24 सितंबर 2025 : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल से घर लौट रही एक महिला शिक्षिका पर स्कूटी सवार युवक ने एसिड फेंक दिया। इस हमले में शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना नखासा थाना क्षेत्र की है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, भावना नाम की महिला शिक्षक, जो नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं, रोज की तरह बीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ाकर घर लौट रही थीं। जैसे ही वे सिंहपुर साहनी से कुंडे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचीं, तभी एक हेलमेट पहने स्कूटी सवार युवक ने अचानक उनके चेहरे और पेट पर एसिड फेंक दिया। एसिड पड़ते ही भावना मौके पर गिर गईं। आसपास मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया।

मदद को आए स्थानीय लोग
एक स्थानीय बुजुर्ग ने भावना को वहां से उठाकर उनके घर पहुंचाया, जहां उन्होंने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर संभल जिला अस्पताल पहुंचे।

पुलिस भी मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही नखासा थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और भावना के बयान दर्ज किए। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

फॉरेंसिक जांच और पुलिस ऐक्शन
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से केमिकल के सैंपल लिए हैं ताकि पता चल सके कि कौन सा एसिड इस्तेमाल हुआ था। एसपी केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।

2 महीने बाद थी भावना की शादी 
भावना ने बताया कि उसने एसिड फेंकने वाले को पहले कभी नहीं देखा, वह उसे पहचानती नहीं हैं। उनका कहना है कि वो बस स्कूल से लौट रही थीं, तभी हमला हुआ। सबसे दुखद बात यह है कि भावना की शादी सिर्फ 2 महीने बाद होनी थी, और अब यह हादसा उनके जीवन में गहरा जख्म छोड़ गया है।

मिशन शक्ति पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के बीच हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस तरह की घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जमीनी स्तर पर अब भी बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *