• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा पंडाल पर कड़ी सुरक्षा, नियमों का पालन जरूरी

नई दिल्ली 23 सितंबर 2025 नवरात्र की शुरुआत होते ही दिल्ली में रामलीलाओं के मंचन और दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है। साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। खासकर लाल किला परिसर और उसके आसपास होने वाली रामलीलाओं के बाहर FRS (फेस रिकग्निशन सिस्टम) वैन को तैनात किया जा रहा है। जिससे कि एंटी टेरर, संदिग्धों, अपराधियों पर निगरानी रखी जा सके। AI आधारित इजराइल के FRS टेक्नॉलजी वाली गाड़ियां तमाम बड़ी लीलाओं के पास खड़ी दिखेंगी।

नियमों का करना होगा पालन

पुलिस अफसर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर फुट और बाइक पट्रोलिंग मेन बाजारों में बढ़ा दी गई है। भीड़-भाड़ वाले आयोजन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी होगी। हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस की मदद के लिए वॉलंटियर्स तैनात हैं। बड़े आयोजन स्थलों पर एंटी सबोटेज चेकिंग और एंट्री पॉइंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर है। नकली हथियार जैसे गन या अन्य हथियार की भी परमिशन नहीं है। समारोह के लिए किसी भी सड़क पर शामियाना नहीं लगाया जा सकता। इन गाइडलाइंस का उल्लंघन होने पर आयोजक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

पुलिस को मिले थे इतने आवेदन

पुलिस अफसर के मुताबिक दिल्ली में 670 से अधिक रामलीला-दुर्गा पूजा के आवेदन पुलिस को मिले थे। किसी भी आयोजन के लिए सुरक्षा की पूरी समीक्षा होती है। आयोजकों को शपथ पत्र देना होता है कि आयोजन स्थल की सुरक्षा के संबंध में जमीन मालिक, फायर सर्विस, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, लोकल पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों की एनओसी होनी चाहिए।

रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर की परमिशन

फेस्टिवल सीजन में रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सव मे लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 12 बजे तक हो सकेगा। हालांकि ध्वनि का स्तर इसमें 45डीबी (डेसिबल) तक रखना होगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी स्वीकृति देने के लिए एलजी वी के सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। इसे लेकर सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए गए है। सिरसा ने कहा कि लंबी मांग को देखते हुए सीएम के नेतृत्व में सरकार ने सुविधा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *