• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली स्कूलों में बम धमकी पर केजरीवाल का PM पर हमला

21 सितंबर 2025 दिल्ली के स्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री इतने बेबस क्यों हैं।

केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रधान मंत्री जी, कुछ तो करो। 140 करोड़ लोगों का प्रधान मंत्री आखिर इतना बेबस क्यों है? क्या आपसे कुछ भी संभल नहीं रहा है?” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार मिल रही बम की धमकी से बच्चों के माता-पिता डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि एक साल से लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद न तो कोई पकड़ा गया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। केजरीवाल ने कहा कि “चार इंजन वाली BJP सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही है।”

दिल्ली में फिर मिली बम की धमकी

यह बयान तब आया है जब शनिवार (20 सितंबर) को दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन धमकियों के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया और तुरंत स्कूलों को खाली कराया गया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार का सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। हालांकि अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही हैं और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *