जालंधर 20 सितंबर 2025 रेरू पिंड के पास सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने से रोकने पर लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने भोगपुर के 4 युवकों पर हमला कर दिया। विरोध करने वाले युवक के सिर पर तो कड़े मार-मार कर उसे खून से लथपथ करके अधमरा कर दिया गया जबकि अन्य 3 युवकों से भी मारपीट की। हमला करने के बाद आरोपी अपनी गाड़ियों में बैठ कर फरार हो गए।
जानकारी देते भोगपुर के रहने वाले अतिंदर घुम्मन ने बताया कि वह अपने दोस्त चैतन्य भल्ला, सन्नी और रवि कुमार के साथ जालंधर में किसी काम आए थे। काम निपटाने के बाद वह भोगपुर वापस लौट रहे थे कि रेरु पिंड की कुछ दूरी पर गुप्ता चाट भंडार के यहां गोलगप्पे खाने के लिए रुक गए। आरोप है कि वह लोग गोलगप्पे खा ही रहे थे कि इस दौरान फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ युवक वहां आए, जिन्होंने उनके नजदीक सिगरेट पीनी शुरू कर दी। जब उन्होंने उन्हें वहां से दूर जाकर सिगरेट पीने को कहा तो वह पहले तो अपनी गाड़ी के पास गए और बाद में एक दर्जन युवक उनकी तरफ आए और हमला कर दिया।
वहीं अतिंदर घुम्मन ने कहा कि सिगरेट पीने का विरोध चैतन्य भल्ला ने किया था, जिसके कारण हमलावर उसी पर टूट पड़े। एक हमलावर ने चैतन्य भल्ला के सिर पर कड़े मार कर उसे खून से लथपथ कर दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट हुई। चैतन्य भल्ला को खून से लथपथ देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित युवकों ने जब हमलावरों की गाड़ी का पीछा किया तो किशनगढ़ के पास आरोपियों ने साइड मार कर पीड़ित युवकों की गाड़ी पलटाने की कोशिश की लेकिन उनका बचाव हो गया। आनन फानन में चेतन्य को सिविल अस्पताल दाख़िल कराया गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। उसके सिर पर कई टांके भी लगे है । हमले की सूचना थाना आठ की पुलिस को दे दी हुई है। बताया जा रहा है की दोनों गाड़िया जालंधर की ही है।
