सोलापुर 19 सितंबर 2025 : बीजेपी विधायक गोपीचंद पडळकर ने जत तालुका में भाषण देते हुए एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के नेता जयंत पाटील के पिता पर टिप्पणी की। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता काकासाहेब कुलकर्णी ने गोपीचंद पडळकर और नितेश राणे दोनों पर तीखा हमला बोला।
कुलकर्णी ने कहा, “नितेश राणे जब कांग्रेस में थे तब हिंदू धर्म और ब्राह्मण समाज पर हमला करते थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद से वे एक विशेष समाज को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। राणे पार्टी बदलते हैं तो उनके धर्म और विचार भी बदल जाते हैं।”
“राजनीति में स्तरहीन भाषा, महाराष्ट्र कहां जा रहा है?”
गोपीचंद पडळकर ने अपने भाषण में न सिर्फ जयंत पाटील बल्कि उनके दिवंगत पिता राजाराम पाटील और मां पर भी टिप्पणी की। इस पर कुलकर्णी ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अतीत में दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बीच गहरी मित्रता थी। शरद पवार और बाला साहेब ठाकरे कट्टर विरोधी थे, लेकिन कभी भी उन्होंने ऐसी “कमर के नीचे वार” करने वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।
कुलकर्णी ने सवाल उठाया, “हमने बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी, गोपीनाथ मुंडे और सुषमा स्वराज की देखी थी। लेकिन आज बीजेपी के कुछ नेता महाराष्ट्र की राजनीति की गरिमा खत्म कर रहे हैं। जब हम युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान करते हैं तो ऐसे भाषण सुनकर वे क्या सीखेंगे? यह महाराष्ट्र है या बिहार? यह सवाल हर किसी के मन में है।”
अब देखना होगा कि कांग्रेस की इस कड़ी आलोचना पर नितेश राणे क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
