• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: 58 ठिकानों पर रेड, दर्जनों गैंगस्टर गिरफ्तार

19 सितंबर 2025 : गैंगस्टर्स के बढ़ते खौफ के बीच उनके नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली और हरियाणा में गैंगस्टर्स नीरज बवाना, काला जठेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और सुरेन्द्र मलिक उर्फ नीतू दाबोदा के 58 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को भारी मात्रा में कैश, सोने-चांदी के जेवर और हथियार मिले हैं।

58 ठिकानों पर छापेमारी

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार तड़के दिल्ली-NCR में गैंगस्टर्स के 58 ठिकानों पर छापेमारी की। इस रेड के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में गैंगस्टर नीरज बवाना का पिता प्रेम सिंह भी अरेस्ट किया गया है। गैंगस्टर्स के ठिकानों पर रेड के दौरान पुलिस ने 7 पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 4 देसी कट्टे, एक मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस को 49.60 लाख कैश, 1.36 किलो सोना, 14.60 किलो चांदी और एक बुलेटप्रूफ SUV भी मिली है।

नीरज बवाना का पिता गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम ने गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर रेड मारी। इसमें पुलिस ने राजधानी समेत हरियाणा के सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में गैंगस्टर्स के ठिकानों को खंगाला। इसके अलावा गैंगस्टर्स के गुर्गों पर भी शिकंजा कसा। इस पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की गैंगस्टर्स के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह सहरावत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दिल्ली के खेड़ा खुर्द से शक्तिमान, टीकरी खुर्द नरेला दिल्ली से वेदपाल, कराला दिल्ली से नवीन को गिरफ्तार किया है। वहीं दिल्ली के कराला से अंकित उर्फ विशाल और हरिओम को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *