• Fri. Dec 5th, 2025

DU छात्रसंघ चुनाव: वोटिंग शुरू, उम्मीदवारों की संख्या और रिजल्ट की जानकारी

18 सितंबर 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए आज वोटिंग होने जा रही है। वोटिंग दो चरणों में होगी। मॉर्निग क्लासेस वाले छात्र छात्राएं सुबह साढ़े 8 बजे से 1 बजे तक वोट डालेंगे। वहीं इवनिंग क्लास वाले छात्र-छात्राएं दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक वोट डालेंगे। वोट डालने वाले सभी छात्र मतदाताओं को अपने साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेज की ओर से जारी आईकार्ड साथ रखना होगा।

कब आएगा रिजल्ट, कितने हैं उम्मीदवार?

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी। DUSU चुनाव में इस बार 4 पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2 लाख 75 हजार वोटर छात्रों के हाथ हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए 9, उपाध्यक्ष पद लिए 3 , सचिव पद के लिए 4 , संयुक्त सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम?

आपको बता दें कि इस बार DUSU चुनाव हाई कोर्ट की गाइडलाइन पर हो रहा है। चुनाव में पोस्टर, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर पर सख्त पाबंदी है। वहीं विजय जुलूस पर भी रोक लगी है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में 600 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही 160 पुलिसकर्मी बॉडी-वॉर्न कैमरों से लैस होंगे। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से वोटिंग के दौरान नजर रखी जाएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए मुख्य उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जॉस्लिन नंदिता चौधरी (NSUI)आर्यन मान  (ABVP)
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारराहुल झांसला  (NSUI)गोविंद तंवर (ABVP)
सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारकबीर (NSUI)कुणाल चौधरी (ABVP)
संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लवकुश भडाना (NSUI)दीपिका झा (ABVP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *