पुणे 17 सितंबर 2025 : पुणे रेलवे स्टेशन के विकास और रिमॉडलिंग के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। रेल मंत्री के आदेश के बाद अब स्टेशन पर 6 नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। वहीं मौजूदा प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस काम की निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और रिमॉडलिंग के तहत इंटरलॉकिंग बिल्डिंग का काम पूरा हो गया है।
स्टेशन पर बढ़ रहा दबाव
पुणे रेलवे स्टेशन से यात्रियों और ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन उपलब्ध सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। लंबे समय से स्टेशन के रिमॉडलिंग की चर्चा हो रही थी, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान यहां 6 प्लेटफॉर्म बनाने और मौजूदा प्लेटफॉर्म को लंबा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से रेलवे विभाग ने विकास और रिमॉडलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है।
नए प्लेटफॉर्म पार्सल विभाग के पास
पार्सल विभाग के पास खाली जगह पर नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इंटरलॉकिंग बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है, जबकि अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बैठक कर यह तय किया जाएगा कि कौन-से काम को प्राथमिकता दी जाएगी और रिमॉडलिंग के दौरान कितने प्लेटफॉर्म चालू रहेंगे।
खड़की और हडपसर स्टेशन बनेंगे विकल्प
पुणे रेलवे स्टेशन का भार कम करने के लिए खड़की और हडपसर स्टेशनों को वैकल्पिक रूप से विकसित किया गया है। इन दोनों स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है और दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पुणे रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग का काम शुरू किया जा सकता है। इस दौरान कई ट्रेनें खड़की और हडपसर से चलाई जाएंगी।
