मुंबई 17 सितंबर 2025 : शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मातोश्री माँसाहेब मीनाताई ठाकरे की शिवाजी पार्क स्थित प्रतिमा पर अज्ञात शख्स ने लाल रंग डालने की कोशिश की। इस घटना के बाद मुंबई का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा का निरीक्षण किया। इसके बाद उद्धव ठाकरे भी शिवाजी पार्क पहुंचे और प्रतिमा का जायजा लिया। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि यह महाराष्ट्र को भड़काने की साजिश हो सकती है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज जो अत्यंत निंदनीय घटना हुई है, उसके पीछे दो ही मानसिकताएं हो सकती हैं। पहली, यह किसी ऐसे व्यक्ति का काम है, जिसे अपने ही माता-पिता का नाम लेने में शर्म आती है और जिसने लावारिस की तरह यह किया। दूसरी, बिहार में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मातोश्री का अपमान कर ‘बिहार बंद’ कराने की नाकाम कोशिश की गई थी, वैसा ही कोई महाराष्ट्र को भड़काने का प्रयास कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उद्धव ठाकरे ने यह भी याद दिलाया कि 18 साल पहले भी ऐसा ही मामला हुआ था, तब शिवसैनिकों की भावनाएं आहत हुई थीं। आज भी भावनाएं गहरी हैं, लेकिन उन्होंने दोहराया कि दोषियों को खोजकर सजा दिलाना जरूरी है।
