• Fri. Dec 5th, 2025

महोबा वोटर लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा, 10 लोगों के घर में 4000 से ज्यादा नाम

17 सितंबर 2025 : उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत बनाई गई मतदाता सूची में जबरदस्त गड़बड़ी सामने आई है। ऐसा लगता है मानो जिम्मेदार अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल के ही पूरी सूची तैयार कर दी हो। हाल यह है कि कहीं एक छोटे से घर में हजारों मतदाता दर्ज हैं, तो कहीं कुछ कमरों के मकान में सैकड़ों वोटर।

पहला मामला : एक घर में 10 लोग, लेकिन कागजों में 4271 वोटर!
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला जैतपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 जुगयाना का है। जहां मकान नंबर 803 सुर्खियों में है, क्योंकि इस घर में मतदाता क्रमांक 2251 पर 4271 वोटर दर्ज हैं। जबकि असलियत में इस घर में केवल 10 लोग रहते हैं। इस मकान की मुखिया उजिया की मौत 10 साल पहले ही हो चुकी है, लेकिन उनका नाम भी सूची में आज तक बना हुआ है। उजिया की बेटी और घरवालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये हजारों नाम उनके घर पर कैसे दर्ज हो गए। वहीं पड़ोसी एहसान ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी गड़बड़ी की सही से जांच होनी चाहिए।

दूसरा मामला: दूसरे गांव में भी मिली बड़ी गड़बड़ी
पनवाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 में भी इसी तरह की चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली। जहां मकान नंबर 996 पर 185 वोटर दर्ज हैं। मकान नंबर 997 पर 243 वोटर पाए गए। जबकि हकीकत ये है कि इन घरों में सिर्फ 2 से 6 लोग ही रहते हैं। मकान मालिकों ने सूची देखकर हैरानी जताई और कहा कि यह निर्वाचन विभाग की बड़ी लापरवाही है। स्थानीय लोगों ने निर्वाचन आयोग से मामले की जांच और सुधार की मांग की है।

ADM का बयान: त्रुटि की वजह और समाधान
मामले को लेकर एडीएम कुंवर पंकज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी मकान नंबर नहीं होने की वजह से बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने एक ही नंबर पर कई परिवारों के वोट दर्ज कर दिए हैं। लेकिन ये सभी मतदाता उसी गांव के हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब इस गड़बड़ी को सुधारने के लिए मकान नंबरों को विभाजित किया जा रहा है। वोटर लिस्ट को सही करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *