• Sat. Dec 6th, 2025

माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, भक्तों के लिए खुशखबरी

17 सितंबर 2025 : माता वैष्णो देवी की भक्तों के लिए नवरात्रों से पहले बड़ी खबर आ गई है। 22 दिन के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा बुधवार को श्रद्धालुओं के जोरदार “जय माता दी” के जयकारों के बीच फिर से शुरू हो गई। 

आज सुबह से माता के दरबार में भक्तों की भीड़ देखी गई है। इस दौरान माता के भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, वैष्णो देवी यात्रा को 22 दिनों के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि भीषण भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने अनुकूल मौसम देखते हुए आज सुबह यात्रा को दोबारा शुरू करने की घोषणा की थी। इस खबर से माता के भक्तों खासकर कटरा शहर में डेरा डाले बैठे भक्तों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें कि, कटरा ही यात्रा का बेस कैंप है। श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित रहने के दौरान भक्तों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और मार्ग की मुरम्मत की वजह से अस्थायी रूप से रोकी गई यात्रा बुधवार सुबह 6 बजे दोनों रास्तों से फिर शुरू हुई। 

वहीं श्राइन बोर्ड ने भक्तों को सलाह दी कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी स्टाफ से सहयोग करें। इसके साथ ही सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *