• Fri. Dec 5th, 2025

डाउनटाउन ट्रॉफी क्रिकेट लीग सीजन 7 का ऑक्शन संपन्न

पुणे 16 सितंबर 2025 : शहर की और अग्रवाल समाज के प्रख्यात क्रिकेट क्लब डाउनटाउन ट्रॉफी कमिटी द्वारा डाउनटाउन ट्रॉफी क्रिकेट लीग सीजन 7 का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रिकेट लीग का आयोजन 14 नवंबर से 16 नवंबर को लोनावाला के एसपीजे ग्राउंड में होगा.

हाल ही में इस क्रिकेट लीग के लिए ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन खराड़ी के ड्रीम ओपेरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. साय ही इस क्रिकेट लीग में 8 टीमों में कुल 96 खिलाड़ी होंगे. इस टूर्नामेंट का टाइटल डाउनटाउन के नेतृत्व वाली बाईं आर्ल्स बेल्थ द्वारा स्पांसर किया गया है, वहीं सचिन गर्ग के नेतृत्व वाली साहित्य प्रॉपर्टीज एवं श्याम लोहबल महेंद्र पावरोल के नरेंद्र गोयल ने पॉवर्ड बाय एंड सिल्वर प्रायोजक के रूप में अपना समर्थन दिया है.

इस क्रिकेट लीग में शामिल होने वाली 8 टीमों में अनिल अग्रवाल की फिटनेस मंत्रा; श्याम पी. गोयल की ट्रिया लीजेंड्स; अनूप गर्ग की एक्टिविटी चेस; संजय गोयल और अमित गोयल की गोयल स्ट्राइकर्स; राकेश अग्रवाल की रॉयल स्ट्राइकर्स; आदित्य गुप्ता की जीबी स्मैशर्स; जितेंद्र बंसल की लक्जरी लायंस; विजय अग्रवाल की एलीट स्ट्राइकर शामिल हैं.

डाउनटाउन ट्रॉफी कमिटी के फाउंडर विकी प्रेमचंद गुप्ता और दिनेश गुप्ता (तिरुपति सेलूल्लु) के नेतृत्व में डाउनटाउन समिति ने कार्यसमिति के सदस्यों नरेंद्र मित्तल, रविकिरण अग्रवाल, विदवेश टोटारेस, कुच विकास गुप्ता, सूरज सुशील गोयल द्वारा एवँ उनके क्लब के साथी दिनेश गुप्ता, रविकिरण अग्रवाल, कृष अग्रवाल, रजनीश मित्तल की मौजूदगी में ऑक्शन कार्यक्रम का सुचारु संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *