• Fri. Dec 5th, 2025

Asia Cup 2025: भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया, मेरठ में जश्न

मेरठ 15 सितंबर 2025 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला गया। भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धो दिया। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है। पहले देश में इस मैच का विरोध प्रदर्शन फिर सभी जगह जीत का जश्न देखने को मिला। इस खुशी का इजहार मेरठ के लोगों ने ढोल-तासों की धुन पर नाच कर किया।

PunjabKesari

जीत के जश्न में डूबे मेरठवासियों के चेहरों की खुशी बता रही है कि भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच कितना बड़ा होता है। सभी लोग खुशी में झूमते हुए भारत ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए नज़र रहे हैं। भारत की जीत और पाकिस्तान की इस करारी पर हार लोगों ने अपनी राय भी रखी है। सड़कों पर लोगों की भारी भीड़। आतिशबाज़ी करते हुए भारत के जयकारे करती हुई नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि इस जीत से हम लोग बहुत खुश हैं और हमने पहले पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध भी जीता और अब क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान से मैच जीत कर उन्हें करारी शिकायत दी है जिसके चलते हम बहुत खुश हैं।

PunjabKesari

जीत के जश्न में डूबे लोग
आधी रात को जीत के जश्न में डूबे लोगों का कहना है कि खेल के मैदान में खेल होना चाहिए न कि कोई राजनीति होनी चाहिए…फिलहाल इस मैच के होने से पहले पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसका आलम ये रहा कि मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए खड़े रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव मैदान से पवेलियन की तरफ निकल गए और आपने साथियों के साथ जीत की खुशी मनाने लगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *