• Wed. Jan 28th, 2026

फर्जी डिलीवरी बॉक्स दिखाकर बदमाश ने महिला की चेन लूटी और फरार

14 सितंबर 2025 : महाराष्ट्र के नागपुर शहर के चिंतामण नगर इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बदमाश ने बड़ी चालाकी से डिलीवरी ब्वॉय का भेष बनाकर एक महिला को निशाना बनाया. मामला तब सामने आया जब पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

युवक ने डिलीवरी ब्वॉय की तरह पहन रखे थे कपड़े 

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक डिलीवरी ब्वॉय की तरह कपड़े पहनकर महिला के घर पहुंचा. उसके हाथ में एक डिब्बा था जिससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी ऑनलाइन कंपनी का पार्सल देने आया हो. आरोपी ने दरवाजे पर खड़े होकर महिला को झांसा दिया और कहा कि आपके लिए डिलीवरी आई है. महिला बिना शक किए गेट तक पहुंची और जैसे ही उसने दरवाजा खोला, बदमाश ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया.

आरोपी ने फर्जी डिलीवरी बॉक्स देने का नाटक करते हुए अचानक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से भाग खड़ा हुआ. यह सब कुछ चंद सेकंडों में हो गया. महिला कुछ समझ पाती, तब तक आरोपी वहां से काफी दूर निकल चुका था.ॉ

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की 

वारदात की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे उसकी पहचान में मदद मिलेगी. पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी छानबीन शुरू कर दी है.

यह घटना इलाके के लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. लोगों का कहना है कि अब अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर वारदात कर रहे हैं. इससे आम नागरिकों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस ने अपील की है कि लोग किसी भी अजनबी पर आसानी से भरोसा न करें और बिना पुष्टि के गेट खोलने से बचें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *