• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में पावरकॉम की बड़ी छापेमारी, बिजली चोरी करने वालों में अगला नंबर आपका तो नहीं?

जालंधर 14 सितंबर 2025 : पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाई गई स्पेशल मुहिम के तहत 1077 कनैक्शनों की चैकिंग में बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल से संबंधित 23 केस पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं को 2.52 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया। चीफ इंजीनियर देसराज बांगर के दिशा निर्देशों पर डिप्टी चीफ इंजीनियर गुलशन चुटानी द्वारा पांचों डिवीजनों में 20 चैकिंग टीमों का गठन किया गया। एक्सियनों की अध्यक्षता में गठित हुई उक्त टीमों में विभिन्न सब-डिवीजनों के इलाकों में दबिश देते हुए कनैक्शनों की जांच की गई।

सबसे अधिक 327 कनैक्शनों की जांच माडल टाऊन डिवीजन के अन्तर्गत हुई। एक्सियन जसपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में बिजली चोरी 2 केस जबकि बिजली के गलत इस्तेमाल के 2 केसों को मिलाकर कुल 4 केस पकड़े गए। इससे संबंधित उपभोक्ताओं को 1.1 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। जालंधर सर्कल में सबसे अधिक जुर्माना भी मॉडल टाऊन डिवीजन द्वारा किया गया।

ईस्ट डिवीजन के अन्तर्गत 92 कनैक्शनों की जांच में बिजली चोरी के 2 केसों को मिलाकर कुल 3 केस पकड़े गए संबंधित उपभोक्ताओं को 94 हजार जुर्माना किया गया। कैंट डिवीजन के अन्तर्गत 213 कनैक्शनों की जांच में चोरी का 1 केस जबकि गलत इस्तेमाल को मिलाकर कुल 11 केस पकड़े हैं। वैस्ट डिवीजन द्वारा 213 कनैक्शनों की जांच की गई जबकि फगवाड़ा डिवीजन में 232 कनैक्शनों की जांच करते हुए बिजली के गलत इस्तेमाल से संबंधित 3 केस पकड़े गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी के केसों में पावरकॉम एंटी थैफ्ट थाने को बनती कार्रवाई करने हेतु केस भेज दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *