खरड़ 13 सितंबर 2025: खरड़-लांडरां रोड पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग पर बनी स्काई लार्क मार्केट में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है।
मृतक की पहचान हरविंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। खरड़ पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
