• Fri. Dec 5th, 2025

DC ने जालंधर और गुरदासपुर अधिकारियों से की बैठक, किए नए आदेश जारी

जालंधर 11 सितंबर 2025 : पंजाब में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर और गुरदासपुर जिलों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। गुरदासपुर का एडीशनल कार्यभार संभाल रहे डॉ. अग्रवाल ने दोनों जिलों में राहत और रोकथाम उपायों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डी.सी. ने बैठक में रैवेन्यू अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश और बाढ़ से घरों, फसलों व पशुधन को हुए नुकसान का मूल्यांकन तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी एस.डी.एम. को विशेष गिरदावरी करने और राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर प्रभावित किसानों के मुआवजे के केस जल्द तैयार करने को कहा है।

डीसी ने स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और नगर निगम विभागों को तालमेल के साथ काम करने को कहा, ताकि दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने हैजा या डायरिया जैसे मामलों में तुरंत दूषित स्रोत की पहचान कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। डी.सी. ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फॉगिंग व स्प्रे करवाने पर बल दिया।

उन्होंने सड़कों व अन्य क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, मंडी बोर्ड और एन.एच.ए.आई. को कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए। सीवरेज बोर्ड को विशेष रूप से खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराने को कहा गया। शिक्षा विभाग को हिदायत दी गई कि असुरक्षित इमारतों या कमरों में छात्रों की कक्षाएं न लगाई जाएं।

इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, ए.डी.सी. (अर्बन डेवलपमेंट) जसबीर सिंह, ए.डी.सी. (जनरल) अमनिंदर कौर, ज्वाइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर, सेक्रेटरी आरटीए बलवीर राज सिंह, सहायक कमिश्नर रोहित जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गुरदासपुर जिले के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम बैठक से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *