• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: 11-14 तारीख के लिए IMD का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

पंजाब 11 सितंबर 2025 : पंजाब के मौसम को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए किसी खतरे की बात नहीं कही है, हालांकि हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आज भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

IMD चंडीगढ़ के अनुसार 11 से 14 तारीख के बीच जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और रूपनगर में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आने वाले हफ्ते में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। तापमान की बात करें तो औसत अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। समराला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *