• Fri. Dec 5th, 2025

MCG की कार्रवाई: अवैध निर्माण ध्वस्त, 7 ढांचे गिराकर सरकारी भूमि मुक्त

गुड़गांव,10 सितंबर 2025  मुख्यमंत्री विंडो पर प्राप्त हुईं अनेक शिकायतों के आधार पर गांव भोंडसी में अवैध निर्माण गतिविधियों पर बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम ने बड़ी कार्रवाई की। शिकायतों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में अवैध रूप से बने ढांचों को हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

बुधवार को चलाए गए इस अभियान के तहत कुल 7 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया और लंबे समय से कब्जा धारियों के कब्जे में पड़ी सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया। अब यह भूमि पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है। अभियान का संचालन ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया की देखरेख में किया गया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा, रोहित, अंकित कपूर और वरुण की टीम भी सक्रिय रूप से मौजूद रही। अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई।

पूरे ध्वस्तीकरण अभियान को निगम टीम ने सार्वजनिक सुरक्षा मानकों और कानूनी प्रावधानों के तहत सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने बताया कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *