लुधियाना 10 सितंबर 2025 : पश्चिम तहसील में रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को इन दिनों कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील पश्चिम में बैंक मॉर्टगेज डिड रजिस्ट्रेशन का काम करवाने आए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि तहसीलदार को मॉर्टगेज रजिस्ट्री की सही जानकारी ही नहीं है।
उसने बताया कि बैंक मॉर्टगेज डिड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और 48 घंटे बाद उन्हें टोकन मिल गया। लेकिन निर्धारित समय के बाद उनके पास संदेश आया कि उनकी रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है और इसके लिए उन्हें एन.ओ.सी. लानी पड़ेगी। उन्होंने दोबारा उसने बैंक मॉर्टगेज डिड का टोकन अप्लाई किया, जोकि फिर 48 घंटे बाद मिला। फिर दूसरे टोकल में तहसीलदार ने एतराज को क्लियर कर दिया और फिर रजिस्ट्री करवाने की अनुमति दे दी। व्यक्ति का कहना था कि जो काम 48 घंटे में होना था, उस काम को 96 घंटे लग गए। जबकि मॉटगेट डीड पर एन.ओ.सी. की जरूरत नहीं है। लोगों का कहना है कि आवेदन पर सही कार्रवाई न होना और इस तरह की गलत जानकारी देकर लोगों को परेशान करना बेहद चिंताजनक है।
