• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली के Pizza Hut में देर रात AC ब्लास्ट, ग्राहकों में मची अफरा-तफरी

09 सितंबर 2025 :  दिल्ली के व्यस्त इलाके यमुना विहार में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के बाहर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना तेज़ था कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना एक पिज्जा हट आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर हुई, जहां AC कंप्रेसर में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट हुआ। विस्फोट की वजह से पांच लोग घायल हो गए, हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

दिल्ली अग्निशमन विभाग को रात के समय इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ तुरंत मौके पर भेजी गईं। आग लगने की स्थिति तो नहीं बनी, लेकिन एहतियातन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फायर डिपार्टमेंट ने कूलिंग का काम पूरा करने के बाद जगह को सुरक्षित घोषित किया।

वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या अधिक प्रेशर की वजह से कंप्रेसर फटने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन असली कारण फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई बार इलेक्ट्रिकल उपकरणों में गड़बड़ी की घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में इस तरह की दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *