07 सितंबर 2025: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में नोएडा से एक ऐसा ही शख्स गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद एक बार फिर ऐसी ही नई धमकी मिली है. इस बार ये धमकी नायर अस्पताल और सहार एयरपोर्ट को मिली है.
6 सितंबर देर रात नायर अस्पताल और सहार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई. नायर अस्पताल के डीन को रात करीब 11 बजे धमकी भरा मेल आया, जिसके बाद परिसर में दहशत फैल गई. वहीं एयरपोर्ट पर शौचालय में बम होने का दावा किया गया.
जांच में कुछ नहीं मिला
मेल मिलते ही अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. वहीं इस घटना के बाद अस्पताल कर्मचारियों और मरीजों में कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया.
सहार एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच
एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी धमकी भरा मेल मिला. मेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट शौचालय में बम रखा गया है. पुलिस और बम स्क्वॉड ने तुरंत तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला. जांच के बाद यह साफ हुआ कि धमकी झूठी थी, लेकिन सतर्कता के तौर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मुंबई पुलिस ने दोनों ही मेल की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी है. ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी टीम डेटा खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल अफवाह फैलाने वाली हैं बल्कि जनजीवन में दहशत पैदा करने वाली भी हैं.
लगातार मिल रहे धमकी भरे मेल
हाल के दिनों में मुंबई में धमकी भरे ईमेल की घटनाएं बढ़ी हैं. हर बार जांच में झूठे साबित होने के बावजूद प्रशासन इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं है. सुरक्षा एजेंसियां हर मामले को गंभीरता से ले रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस संदिग्ध मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है.
