• Fri. Dec 5th, 2025

यूके में नवी मुंबईकर ब्लॉगर की बाइक व पासपोर्ट चोरी

मुंबई 04 सितंबर 2025 : नवी मुंबई के 33 वर्षीय ब्लॉगर योगेश आलेकरी दुनिया घूमने के सफर पर निकले थे, लेकिन यूके के नॉटिंगहॅम में उनकी बाइक चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक में उनका पासपोर्ट, लैपटॉप, कैमरा, पैसे और क्रेडिट कार्ड जैसे जरूरी सामान भी था।

योगेश ने बताया कि 28 अगस्त को उन्होंने अपनी KTM 390 Adventure बाइक वोलॅटन पार्क के सुरक्षित पार्किंग में खड़ी की थी। पार्किंग शुल्क भी भरा था, लेकिन 20 मिनट बाद लौटे तो बाइक गायब थी। स्थानीय लोगों ने चोरी का वीडियो भी बनाया, जिसमें चोर लॉक तोड़कर नकली नंबर प्लेट लगाते हुए नजर आए।

योगेश का कहना है कि यूके पुलिस ने सिर्फ क्राइम नंबर देकर औपचारिकता निभाई और मौके पर भी नहीं पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की पुलिस चोरी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। “भारत में किसी विदेशी पर्यटक के साथ ऐसा होता, तो पूरा पुलिस तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता। मुझे अब मुंबई पुलिस की याद आ रही है,” योगेश ने भावुक होकर कहा।

अब योगेश भारतीय उच्चायुक्तालय से आपातकालीन दस्तावेज लेने की कोशिश कर रहे हैं। संभव है कि उन्हें यूके छोड़ना पड़े। इस घटना से वे काफी निराश हैं और उन्होंने ब्रिटिश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *