लोहियां 03 सितंबर 2025 : सतलुज नदी और चिट्टी बेईं पूरी तरह से उफान पर हैं। सतलुज पुल जहां इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, वहीं चिट्टी बेईं का पानी भी चारों ओर फैल गया है। इसका पानी लोहियां शहर के आसपास के इलाकों में भी पहुंचने लगा है, जिससे आम लोगों में भारी दहशत है।
आज सतलुज दरिया खतरे के निशान को पार कर गई थी और उस समय वहां लगभग एक लाख 60 हजार क्यूसेक पानी बह रहा था, लेकिन अच्छी बात यह रही कि पानी पूरी तेजी से हरिके हेड की ओर जा रहा था, जिससे पानी कम होने से बाढ़ का खतरा अभी कम है। सतलुज दरिया के गिद्दड़पिडी पुल का जलस्तर 706.80 फीट पर बह रहा है जबकि खतरे का निशान 705.60 फीट है और यह पानी रेलवे लाइन की रेलिंग को छू रहा था, जिसके कारण रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है, लेकिन जालंधर से लोहियां तक ट्रेनें जरूर चल रही हैं, जबकि धनबाद एक्सप्रेस और अन्य लंबी रूट की ट्रेनों को लुधियाना से मोगा होते हुए फिरोजपुर भेजा जा रहा है, जबकि फिरोजपुर से आने वाली ट्रेनों को मक्खू से वापस भेजा जा रहा है।
इसी तरह चिट्टी बेईं के कारण भी आम लोगों में काफी डर है क्योंकि इस नहर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। सिद्धूपुर रोड से लोहियां शहर की ओर पानी मार कर रहा है, वहीं चिट्टी बेईं ने मंड क्षेत्र में भी भारी दहशत फैला दी है। सतलुज नदी पर बने गिद्दड़पिंडी पुल पर मेले जैसा माहौल बन गया है और हर कोई पानी को देखने और उसे कैमरे में कैद करने के लिए दौड़ रहा है।
