मुंबई 02 सितंबर 2025 : मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान नियमों की अनदेखी पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब मुंबई पुलिस ने भी मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन पर सख्ती शुरू कर दी है। नियम तोड़े जाने का हवाला देते हुए पुलिस ने जरांगे पाटिल की कोर कमेटी को नोटिस जारी किया। इसी बीच जरांगे पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को दो टूक चेतावनी दी – “हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो शनिवार-रविवार को भारी संख्या में मराठा मुंबई पहुंचेंगे और सोमवार का आंदोलन जबरदस्त होगा।”
जरांगे पाटिल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा –
“कोर्ट के आदेश के बाद हमने सड़क से गाड़ियां हटा दीं, मुंबई में अब ट्रैफिक नहीं है। लेकिन मैं मर जाऊंगा, फिर भी आज़ाद मैदान नहीं छोड़ूंगा। हैदराबाद और सातारा संस्थान के गज़टियर लागू करो, मराठा और कुणबी एक ही हैं यह शासन निर्णय जारी करो। फडणवीस आंदोलन दबाने की कोशिश न करें, वे कोर्ट में गलत जानकारी देते हैं। हम किसी भी हालत में आज़ाद मैदान से नहीं हटेंगे।”
उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार से चर्चा की तैयारी पहले दिन से ही थी –
“सरकार से चाहे 30 मंत्री आएं या 2 मंत्री, हमें फर्क नहीं पड़ता। हमें सिर्फ आरक्षण चाहिए। हैदराबाद, सातारा, औंध और बॉम्बे गवर्नमेंट के गज़टियर लागू करो। औंध और बॉम्बे गवर्नमेंट गज़टियर पर शिंदे समिति कहती है कि अध्ययन के लिए वक्त लगेगा, लेकिन हैदराबाद और सातारा का तुरंत अमल होना चाहिए।”
जरांगे पाटिल ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की –
“मैं अपने समाज को ऐसा आरक्षण देना चाहता हूं जो कभी रद्द न हो और पीढ़ियों तक कायम रहे। मैं सही कर रहा हूं, बस आप शांत रहें। ऐसा कुछ मत करो जिससे मुझे या समाज को कलंक लगे। यह मेरी आप सबसे दिल से विनती है कि आप शांति बनाए रखें।”
