• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना में बाढ़ जैसे हालात, DC ने जारी किए सख्त आदेश

लुधियाना 01 सितंबर 2025 : भारी बारिश और सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते लुधियाना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। इसके चलते एडीशनल कमिश्नर नगर निगम लुधियाना का कहना है कि भट्टीया STP में रिवर्स फ्लो आने से यह प्लांट सही तरह से काम नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भरने और जन-धन के नुकसान की आशंका बनी हुई है।

इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरमैन जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी लुधियाना, हिमांशु जैन (IAS) ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 34 के तहत तुरंत प्रभाव से जिले के सभी डाईंग और प्रिंटिंग क्लस्टर्स को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

बंद किए जाने वाले डाईंग-प्रिंटिंग क्लस्टर्स इस प्रकार हैं:

बहादुरके डाईंग एसोसिएशन, लुधियाना
ताजपुर रोड डाईंग एसोसिएशन, लुधियाना
इंडस्ट्रियल एरिया-ए और मोती नगर
समराला चौक से लेकर जालंधर बाईपास तक स्थित सभी डाईंग इंडस्ट्रीज
फोकल प्वाइंट एरिया के डाईंग क्लस्टर्स
जिले में अन्य सभी डाईंग और प्रिंटिंग/वॉशिंग यूनिट्स

डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और अगली सूचना तक जारी रहेंगे। प्रशासन ने उद्योगों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि आदेशों का पालन करें, ताकि शहर को संभावित आपदा से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *