• Fri. Dec 5th, 2025

महाराष्ट्र के बीड में दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने 6 को रौंदा, 4 की मौत

30 अगस्त 2025: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार (30 अगस्त) को धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. 

यह दुर्घटना नामलगाव फाटा के पास फ्लाईओवर के निकट हुई, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसने छह लोगों को सीधे अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को तुरंत बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी पेंडगाव में दर्शन के लिए जा रहे थे.

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही बीड ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच गई और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल पर जाम हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि कंटेनर तेज रफ्तार में होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

बीड समेत पूरे महाराष्ट्र में हाल के दिनों में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार, वाहन चालकों की लापरवाही और सड़क पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों की कमी इसकी मुख्य वजह है.

बीड की यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को मदद पहुंचाने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *