30 अगस्त 2025: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज असम के गुवाहाटी में राजभवन परिसर में नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन और 322 करोड़ रुपए की लागत से 8 परियोजनाओं का ई-शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनेक प्रकार के उतार-चढ़ावों और हिंसक संघर्षों को झेलते-झेलते आज पूर्वोत्तर शांति और संपूर्ण विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि असम के इतिहास में महाराजा पृथु से लेकर लचित बोरफुकन और चिलाराय से लेकर सेना में भर्ती हुए यहां के युवाओं द्वारा मां भारती के लिए दिए गए बलिदानों तक, पूर्वोत्तर हमेशा से भारत की सुरक्षा का एक अहम स्तंभ रहा है। शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पुरातन और सबसे अधिक विविधताओं का समावेश करने वाली संस्कृति पूर्वोत्तर में मिलती है। यहां की कला, भाषाएं, खानपान, वेशभूषा, संगीत और प्राकृतिक सौंदर्य पूरे पूर्वोत्तर को विश्व में अद्भुत बनाते हैं।
अमित शाह ने कहा कि असम बचाओ आंदोलन के संघर्ष के दौर में अनेक युवाओं ने बलिदान दिया था और उस समय विद्यार्थियों ने जिस कल्पना के साथ आंदोलन किया था, उसे चरितार्थ करने का काम आज प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा जी की जोड़ी ने किया है। उन्होंने कहा कि असम आंदोलन के समय जिस असम की कल्पना की गई थी, राज्य आज उससे भी आगे पहुंच चुका है और विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। जब भी पूर्वोत्तर का इतिहास लिखा जाएगा, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन के ये 11 साल स्वर्णाक्षरों में लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है। देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण, बिजली उत्पादन, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाना हो या देश के 60 करोड़ लोगों को घर, बिजली, शौचालय, नल से जल, गैस सिलिंडर, 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य का खर्चा देना हो, प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर क्षेत्र में न सिर्फ नीतियां बनाईं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके कारण देशभर में हर क्षेत्र में प्रगति हुई है और दुनिया इसे अचंभित होकर देख रही है।
