चंडीगढ़ 30 अगस्त 2025 : चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके बाद शुक्रवार रात करीब 11 बजे सुखना झील के फ्लड गेट फिर से खोलने पड़े। इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे झील के फ्लड गेट खोले गए थे, जिन्हें कई घंटों बाद शाम को बंद किया गया और फिर रात में ये गेट खोले गए। सुखना झील के फ्लड गेट कई घंटों तक खुले रहने के कारण घग्गर नदी का जलस्तर अचानक 70 हजार क्यूसेक से भी ज्यादा हो गया, जिससे आसपास के इलाकों में पानी घुस गया।
लोगों में हड़कंप मच गया और जरूरी सामान लेकर अपने घर खाली करने पड़े। कई इलाकों में जलभराव हो गया। नदी के आसपास के गांवों और निचले इलाकों में पानी भरने लगा, जिससे तबाही मच गई। मुबारकपुर और ईसापुर समेत आधा दर्जन गांवों के पास से निकलने वाली नदी के कॉजवे से पानी बहता रहा, जिससे यातायात प्रभावित रहा। मुबारकपुर कॉजवे के पास घग्गर नदी के किनारे बसी लगभग 100 झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को सुबह लगभग 4 बजे सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
ग्याराम और सुरेश के अनुसार, खाने-पीने सहित अन्य सामान बह गया। तेज बहाव के कारण ढकोली की ओर से मुबारकपुर कॉजवे को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। गांव पंडावाला के किसान बलदेव सिंह के अनुसार, खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। गांव भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए। दर्जनों फैक्ट्रियों में पानी घुस गया।
फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, मशीनरी, कच्चा और तैयार माल डूबने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। निराश संजय कुमार ने बताया कि गोदामों में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़कों पर खड़े वाहन जलमग्न हो गए। लोग अपने घरों में फंस गए। स्थिति अभी और बिगड़ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
कंट्रोल रूम नंबर जारी
मोहाली प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति पर कड़ी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 0172-2219506 जारी किया है। मोबाइल नंबर 76580-51209 और सब-डिवीजन डेराबस्सी के नियंत्रण कक्ष को 01762-283224 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है।
