• Fri. Dec 5th, 2025

राज ठाकरे से मिले डिप्टी CM एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे के साथ आने पर जताई खुशी

 29 अगस्त 2025: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के मौके पर सियासी दरार पटती हुई नजर आई. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार (28 अगस्त) को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे. यहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन के साथ राज ठाकरे से मुलाकात की और बातचीत करते दिखे. 

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास स्थान पर उपस्थित होकर श्री गणेश के दर्शन किए. इस अवसर पर राज ठाकरे से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई.

पूरा परिवार एक साथ आया- एकनाथ शिंदे

उन्होंने उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”हम हर वर्ष राज ठाकरे के घर श्री गणेश के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन इस साल कुछ और लोग भी आए और इस बात पर खुशी जताई कि पूरा परिवार इस मौके पर एक साथ आया.”

शिंदे ने कहा, ”इस अवसर पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, उनकी पत्नी श्रीमती शर्मिला ठाकरे, मनसे नेता नितिन सरदेसाई और शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर उपस्थित थे.”

शिंदे ऐसे समय में राज ठाकरे के घर पहुंचे, जब इस बात की खूब चर्चा है कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ में चुनाव लड़ेंगे. एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव धुर विरोधी हैं. 

एकजुट नजर आया ठाकरे परिवार

बुधवार (27 अगस्त) को राज ठाकरे के घर उद्धव ठाकरे परिवार के साथ पहुंचे थे. करीब दो महीने पहले दोनों भाई 20 साल बाद एक ही मंच पर साथ आए थे. उद्धव और राज चचेरे भाइयों के साथ ही मौसेरे भाई भी हैं.

दोनों के पिता सगे भाई और माताएं भी सगी बहनें थीं. एक तस्वीर में राज और उद्धव ठाकरे अपने दादा केशव और अपने पिता श्रीकांत और बाल ठाकरे की तस्वीर के पीछे खड़े हैं. फोटो के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि ठाकरे परिवार एक साथ है.

राज ठाकरे पिछले महीने उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए बांद्रा स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ गए थे. राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी और इसके लिए उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *