• Fri. Dec 5th, 2025

Virar Collapse: हादसे में 17 की मौत, 36 घंटे बाद मिले दो और शव

विरार 28 अगस्त 2025 : विरार के नारंगी इलाके में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ। विरार (पूर्व) के विजय नगर इलाके में हुई इस भीषण दुर्घटना के 36 घंटे बाद मलबे से दो और शव निकाले गए हैं, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। अब तक कुल 26 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग घायल हैं और उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

यह हादसा मंगलवार रात हुआ था, जब इमारत का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया और कई परिवार मलबे में दब गए। लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा निवारण दल (NDRF) और वसई-विरार नगर निगम की अग्निशमन टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, जेसीबी जैसी भारी मशीनें घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही थीं, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आईं। बाद में इमारत के बगल की चॉल खाली कराकर कुछ हिस्से को गिराया गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हुआ।

अब तक मृतकों में लक्ष्मण सिंह (26 वर्ष), आरोही ओंकार जोवील (24 वर्ष), उत्कर्षा जोवील (1 वर्ष) के नाम सामने आए हैं। वहीं घायलों में प्रमिला प्रभाकर शिंदे (50), प्रेरणा शिंदे (20), प्रदीप कदम (40), जयश्री कदम (33), मिताली परमार (28), संजय स्वपंत सिंह (24), मंथन शिंदे (19), विशाखा जोवील (24), प्रभावकर (57) शामिल हैं।

हादसे में ओंकार जोवील नामक व्यक्ति लापता थे, जिनका शव अब बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी का कोई परिजन या परिचित अब भी लापता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *