• Fri. Dec 5th, 2025

गणेशोत्सव के दौरान मध्य रेलवे की यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित

ठाणे 28 अगस्त 2025 : गणेशोत्सव के दौरान मध्य रेलवे की यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की खबर सामने आई है। टिटवाला के पास एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते मध्य रेलवे की ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। टिटवाला-आंबिवली के बीच इंजन खराब होने से कल्याण से टिटवाला की ओर जाने वाली ट्रेनें आधे घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि टिटवाला से कल्याण की ओर आने वाली ट्रेन सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

रेलवे प्रशासन ने युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

मध्य रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टिटवाला से आंबिवली के बीच मुंबई की ओर जा रही मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आई है। इस वजह से कल्याण की दिशा में जाने वाली सेवाओं पर असर पड़ा है। हमारी टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *