• Fri. Dec 5th, 2025

निगम यूनियनों का हंगामा जारी, अल्टीमेटम देकर जताया विरोध

जालंधर 27 अगस्त 2025 : एक कर्मचारी को पक्का करने व अन्य कर्मचारियों को नजरअंदाज किए जाने से खफा चल रही निगम यूनियन द्वारा दूसरे दिन भी निगम दफ्तर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। यूनियन नेताओं ने रोष जताते हुए कहा कि गलत ढंग से कर्मचारी को पक्का किया गया है, जबकि लंबे अर्से से काम करने वाले असंख्य कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

निगम कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन के चलते कई स्थानों पर कूड़े की लिफ्टिंग प्रभावित हुई। वहीं, आज निगम कमिश्नर दफ्तर नहीं आए, जिसके चलते निगम यूनियनों द्वारा नारेबाजी के बाद अल्टीमेटम देकर धरना स्थगित कर दिया गया। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से उनकी मांगों का हल नहीं किया गया तो बुधवार से कामकाज ठप्प किया जाएगा।

इसी क्रम में कर्मचारियों ने कूड़ा लिफ्टिंग सहित अन्य गाड़ियों को निगम परिसर में लाकर खड़ा कर दिया और विरोध जताते हुए मांगों को पूरा करने संबंधी आवाज बुलंद की। बताया जा रहा है कि धरने के चलते शहर में कई स्थानों से कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हो पाई। बारिश के बीच कूड़े की लिफ्टिंग न होने से विभिन्न स्थानों पर परेशानियां देखने को मिली।

नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि ने कल चार्ज संभाला था, और उनके चार्ज लेने के बाद ही यूनियन द्वारा मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। यह विरोध अभी तक थमा नहीं है। यूनियन नेताओं का कहना है कि निगम में मिलीभगत से आउटसोर्स कर्मचारी को पक्का कर दिया है, जबकि सैकड़ों कर्मचारी वर्षों से पक्की नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि 59 माली, 64 फिट्टर, 50 ड्राइवर और 20 जे.सी.बी. मशीन ऑपरेटर सहित आउटसोर्स पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। यूनियनों के धरने के बाद मेयर वनीत धीर ने आश्वासन देकर धरना हटवाया था, लेकिन दूसरे दिन फिर से धरना प्रदर्शन होने ने साफ कर दिया है कि यूनियनों में रोष बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *