भंडारा 26 अगस्त 2025 : नासिक और रायगढ़ के पालकमंत्री पद को लेकर महायुति सरकार में चल रही चर्चा के बीच भाजपा ने अचानक भंडारा जिले के पालकमंत्री बदल दिए हैं। मंत्री संजय सावकारे से जिम्मेदारी हटाकर गृह राज्य मंत्री पंकज भोयर को भंडारा का नया पालकमंत्री नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि सावकारे के कामकाज को लेकर असंतोष की पृष्ठभूमि में यह निर्णय लिया गया।
संजय सावकारे पर आरोप था कि वे भंडारा जिले में नियमित नहीं आते थे। वे केवल 15 अगस्त, 26 जनवरी और जिला नियोजन बैठकों में ही मौजूद रहते थे। इस कारण आम नागरिकों की समस्याएं लंबित थीं और भाजपा पदाधिकारियों में भी नाराज़गी बढ़ रही थी। स्थानीय स्तर पर भी भंडारा के लिए एक स्थायी पालकमंत्री की मांग जोर पकड़ने लगी थी। इसी के चलते सरकार ने सावकारे को हटाकर भोयर को यह जिम्मेदारी सौंपी। चूंकि पंकज भोयर वर्धा जिले से आते हैं और भंडारा नजदीक है, इसलिए यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।
पंकज भोयर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा:
“संजय सावकारे जी का काम भी अच्छा था, लेकिन भौगोलिक दृष्टि से भंडारा उनसे दूर था। मैं विदर्भ का होने के कारण यह अतिरिक्त जिम्मेदारी मुझे दी गई है। महायुति सरकार में तीन घटक दल हैं और मैं सभी के नेताओं से समन्वय बनाकर काम करूंगा। केंद्र और राज्य सरकार की जिन योजनाओं को हमने वर्धा में सफलतापूर्वक लागू किया है, उन्हें अब भंडारा में भी लागू किया जाएगा। इस अवसर के लिए मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करता हूं।”
