• Fri. Dec 5th, 2025

महानगर में 40 घंटे से ज्यादा लगातार बारिश, हालात बाढ़ जैसे बने

लुधियाना 26 अगस्त 2025 : पंजाब की औद्योगिक नगरी में लगातार 40 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में आसमान से 82.4 मिली मीटर पानी बरसा है व तापमान में 6 डिग्री सैल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के कारण शहर के अधिकतर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने रहे जिसके कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। शहर की अधिकतर सड़कों पर लगे कई किलोमीटर लंबे जाम के कारण आम लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। सीवरेज ओवरफ्लो और हो गए। नतीजन मुख्य सड़कें बरसाती पानी के कारण पूरी तरह से जलमग्न हो गईं।

उधर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि विभाग द्वारा बरसात को लेकर लुधियाना में सोमवार को रैड अलर्ट जारी किया गया था जबकि मंगलवार को भारी बरसात की संभावना को देखते हुए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। शहर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है जो कि वर्ष 1970 के बाद सबसे कम तापमान है। इस तरह से तापमान को लेकर पिछले 55 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सैल्सियस बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *