• Fri. Dec 5th, 2025

लोक संपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियाँ

चंडीगढ़, 26 अगस्त 2025 : पंजाब लोक संपर्क विभाग ने विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाने और कामकाज को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आठ वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए उन्हें नए कार्यभार सौंपे हैं।

नवीनतम आधिकारिक आदेश के अनुसार अधिकारियों को विभिन्न शाखाओं का प्रभार दिया गया है :

  • सुनीप सिंह गढ़ा (PCS), अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) – प्रशासन, स्टोर, तकनीकी शाखा का प्रभार संभालेंगे तथा पनमीडिया के अतिरिक्त CEO भी रहेंगे।
  • रणदीप आहूवालिया, अतिरिक्त निदेशक – स्थापना शाखा, CPA, RTI (जन सूचना अधिकारी के रूप में), कला अनुभाग और गीत-नाटक शाखा का जिम्मा संभालेंगे।
  • हरजीत सिंह, अतिरिक्त निदेशक – फील्ड, पनमीडिया सोसाइटी, पुस्तकालय, PFNC और सभी तीन सोशल मीडिया एजेंसियों का कार्यभार देखेंगे।
  • प्रीत कंवल सिंह, संयुक्त निदेशक – PGRS, CVO, R&R, स्टोर और फिल्म डिवीजन के नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।
  • इशविंदर सिंह ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक – प्रोडक्शन, क्लिपिंग और फोटोकॉपी अनुभाग का कार्यभार संभालेंगे।
  • मनविंदर सिंह, संयुक्त निदेशक – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया व वेब चैनल, पत्रिका तथा CMO संचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • शिखा नेहरा, उप निदेशक – तकनीकी शाखा की प्रभारी होंगी।
  • नवदीप सिंह गिल, उप निदेशक – प्रेस सेक्शन, फोटो सेक्शन, PFA और प्रिंट मीडिया का प्रभार देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *