25 अगस्त 2025: महाराष्ट्र के पुणे जिले में लिवर ट्रांसप्लांट के बाद पति और पत्नी- दोनों के मौत का मामला सामने आया है. ये मामला 24 अगस्त का है. इसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने पुणे के उस निजी अस्पताल को नोटिस भी जारी कर दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई. विभाग ने अस्पताल से पूरी जानकारी सोमवार (25 अगस्त) सुबह 10 बजे तक देने को कहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने मांगी पूरी जानकारी
डिप्टी डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज डॉ. नागनाथ येमपल्ले ने बताया कि सह्याद्री हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर मरीज और डोनर से जुड़ी जानकारी, वीडियो रिकॉर्डिंग और उपचार की डिटेल मांगी गई है.
दोनों की सर्जरी 15 अगस्त को हुई थी. 17 अगस्त को पति बापू कोमकर की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी कमिनी कोमकर की 21 अगस्त को संक्रमण के कारण जान चली गई.
परिवार ने लगाए लापरवाही के आरोप
मृतकों के परिवार ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है. हालांकि, अस्पताल का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार हुईं. अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, “हम पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे.”
अस्पताल ने अपनी सफाई में क्या कहा?
अस्पताल के मुताबिक, बापू कोमकर एक हाई-रिस्क पेशेंट थे और उन्हें कई स्वास्थ्य जटिलताएं थीं. सर्जरी से पहले परिवार और डोनर को सभी संभावित जोखिमों के बारे में बताया गया था.
अस्पताल ने कहा कि बापू को ट्रांसप्लांट के बाद कार्डियोजेनिक शॉक हुआ, जबकि कमिनी को बाद में सेप्टिक शॉक और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर हो गया, जिसे रोकना संभव नहीं था. अस्पताल ने शोक जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और हम परिजनों के साथ खड़े हैं.
