25 अगस्त 2025: महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. शिवसेना UBT के मुखपत्र सामना ने अपने संपादकीय में महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं.
लेख में कहा गया है, ‘CM देवेंद्र फडणवीस वोट चोरी कर के सत्ता में आए हैं. पिछले दस सालों में देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की प्रवृत्ति बढ़ी है और इसका श्रेय मोदी-फडणवीस की जोड़ी को जाता है.’
‘लाड़की बहिन योजना’ में घोटाले का आरोप
सामना ने आरोप लगाया कि ‘लाडली बहन’ योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ. संपादकीय के अनुसार, राज्यभर में लगभग 30 लाख फर्जी खातों में सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये भेजे गए.
दावा किया गया कि फडणवीस और उनकी टीम ने योजना के नाम पर महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया. इस घोटाले से जुड़े लाभार्थियों में बड़ी संख्या में पुरुष भी शामिल बताए गए हैं.
विधानसभा चुनावों में वोट चोरी के सबूत
संपादकीय में पनवेल, धाराशिव और शिरुर विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए कहा गया कि विपक्षी उम्मीदवारों ने वोट चोरी के सबूत चुनाव आयोग को सौंपे हैं, लेकिन आयोग ने कार्रवाई का साहस नहीं दिखाया.
इसमें लिखा है कि बीजेपी का दावा कि उन्हें जनता का जनमत मिला, सिर्फ “लफ्फाजी” है. फडणवीस पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं का इस्तेमाल सत्ता में बने रहने के लिए किया और महिलाओं से राखी बंधवाकर इस घोटाले को वैधता देने की कोशिश की.
130वें संविधान संशोधन पर भी साधा निशाना
संपादकीय में लिखा है कि मोदी सरकार जो विधेयक लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें भ्रष्ट मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गिरफ्तार करने का प्रावधान होगा, उसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जाएगा.
महिला सशक्तिकरण पर सवाल और सरकार की वैधता पर हमला
संपादकीय में पूछा गया कि क्या महिलाओं को 1,500 रुपये देकर वोट खरीदना महिला सशक्तिकरण है? इसमें कहा गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी बनाना ही सशक्तिकरण है, न कि योजनाओं के नाम पर घोटाला करना.
अंत में सामना ने मौजूदा सरकार को “अवैध, असंवैधानिक और भ्रष्ट” बताते हुए कहा कि फडणवीस-मिंधे-अजीत पवार को जनता का सच्चा जनादेश नहीं मिला है. लेख में तीखा हमला करते हुए लिखा गया, “श्रीमान फडणवीस, आपकी सरकार असली नहीं है!”
