मोगा 24 अगस्त 2025 : पंजाब के मोगा जिले के गांव घोलियां खुर्द से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय मनदीप सिंह की कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कनाडा के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ, जहां एक ट्रक के साथ हुई जबरदस्त टक्कर में मनदीप की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक मनदीप ने दम तोड़ दिया था।
मनदीप सिंह कुछ समय पहले ही कनाडा गया था, जहां वह पढ़ाई और काम के सहारे अपने और अपने परिवार का भविष्य संवारना चाहता था। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके ऊपर ही परिवार की पूरी आर्थिक जिम्मेदारी थी।
जैसे ही मनदीप की मौत की सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घर में बूढ़े माता-पिता और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं। वे मनदीप को एक मेहनती, शांत स्वभाव और जिम्मेदार युवक के तौर पर याद कर रहे हैं। अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने की है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने पंजाब सरकार और कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है कि मनदीप का शव जल्द से जल्द गांव लाया जाए ताकि परिजन उसका अंतिम दर्शन कर सकें।
