पंजाब 24 अगस्त 2025 : पंजाब में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। जालंधर सहित कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इसी बीच आने वाले दिनों के मौसम को लेकर अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा पंजाब में 4 दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 अगस्त को लेकर पंजाब के जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, रूपनगर, नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 25 अगस्त को होशियारपुर, रूपनगर, गुरदासपुर और पठानकोट में येलो अलर्ट जारी रहेगा और 26 व 27 अगस्त को भी पंजाब के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं।

वहीं भारी बारिश के कारण पंजाब में हालात खराब हो सकते हैं क्योंकि डैम और दरियाओं में जलस्तर बढ़ा हुआ है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बारिश के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ डैंम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, मोगा इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं।
