• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में फिरौती गैंग का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

मोगा 24 अगस्त 2025 : मोगा पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली, जब गांव बुट्टर के एक व्यक्ति को परिवार समेत विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां देकर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके दो व्यक्तियों को काबू करके उनसे मोबाइल फोन बरामद किए।

इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गलत तत्वों के खिलाफ मोगा पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गत 22 अगस्त को बधनीकलां पुलिस को गांव बुट्टर कलां निवासी दर्शन सिंह ने दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसको पिछले कई दिनों से अलग-अलग विदेशी नंबरों से डरा-धमकाकर फिरौती मांगी जा रही है, पहले मेरे से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई, मेरे द्वारा इंकार करने पर उन्होंने 20 अगस्त की रात को अलग-अलग मोबाइल फोनों से 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा कहा कि हमारी मांग पूरी न की गई, तो तुझे तथा तेरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस द्वारा जांच के बाद तकनीकी ढंग तथा विदेशी नंबरों से आई कालों की डिटेल प्राप्त करने के बाद इस मामले में चार व्यक्तियों धर्मप्रीत सिंह धर्मा निवासी गांव बुट्टर कलां हाल बहरीन, प्रितपाल सिंह निवासी गांव बुट्टर कलां, गुरप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी गांव बुट्टर कलां तथा राजदीप सिंह निवासी गांव लक्खा लुधियाना हाल बहरीन को नामजद करके उनके खिलाफ थाना बधनीकलां में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *