• Fri. Dec 5th, 2025

महानगर में आज लंबा पावर कट, घंटों करना होगा इंतजार

जालंधर 24 अगस्त 2025 : आवश्यक मुरम्मत के चलते 24 अगस्त के शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. स्पोर्ट एंड सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. बस्ती बावा खेल, बस्ती मिट्ठू, नैशनल, जैनसन आदि फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

इससे बस्ती बावा खेल, पिंक सिटी, कबीर विहार, बैंक कालोनी, बस्ती मिट्ठू, के इलाके प्रभावित होंगे। इसी तरह से साथ लगते फीडर फ्रैंड्स, कपूरथला रोड, राजा गार्डन, स्पोर्ट कालेज आदि के इलाके भी लोड शिफ्ट के समय बंद रखे जाएंगे।

66 के.वी. बबरीक चौक से चलते 11 के.वी. घास मंडी, इंडस्ट्रियल राजा गार्डन की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कालोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार एंकलेव, बलदेव नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *